Tue. May 7th, 2024
uddhav

भाजपा और शिवसेना के रिश्ते इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गाँधी स्टाइल में “चौकीदार ही चोर है” कह कर हमला किया।

सोमवार को महाराष्ट्र के पंढरपुर में एक रैली के दौरान उद्धव ने कहा “मोदी सरकार गोला-बारूद और हथियार खरीदने में घोटाले करती है लेकिन सैनिकों का वेतन नहीं बढ़ाती।” राफेल डील का जिक्र करते हुए उद्धव ने कहा “राफेल डील पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पता नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कैसे क्लीनचिट दे दिया?” उन्होंने कहा “चौकीदार ही चोर है।”

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा “भाजपा जब तक राम मंदिर नहीं बनाती, तब तक उससे गठबंधन नहीं होगा।”

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए उद्धव ने कहा – “कुछ लोगों को घमंड था कि वो कभी नहीं हार सकते लेकिन 5 राज्यों के चुनाव नतीजों ने उनके विश्व विजेता अभियान के सपने को तार तार कर दिया है।” उद्धव ने कहा 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे बताते हैं कि लोगों का मन भाजपा के झूठे वादों से ऊब चूका है। ना तो अच्छे दिन आये, ना राम मंदिर बना।

बिहार में भाजपा के सहयोगियों नीतीश कुमार और रामविलास पासवान को आड़े हाथों लेते हुए उद्धव ने कहा कि उन्हें राम मंदिर पर अपना स्टैंड साफ़ रखना चाहिए। 30 साल हो गए इस मुद्दे को और सरकार अब भी कह रही है मामला कोर्ट में है। उन्होंने सरकार को चैलेन्ज देते हुए कहा “एक बार संसद में बहस करा लीजिये फिर सामने आ जाएगा कि कौन आपके साथ है और कौन नहीं।”

किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए उद्धव ने कहा कि जब तक किसानों का ऋण माफ़ नहीं होगा तब तक शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

उद्धव ने कहा कि जल्द ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जायेंगे और रैली करेंगे।

By आदर्श कुमार

आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *