हरदोई, 6 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को डीसीएम और ट्रैक्टर ट्रली में टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 35 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बिलग्राम कोतवाली के पुलिस निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि हादसा बिलग्राम कोतवाली इलाके में सदरपुर के पास हुआ।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर सवार सभी लोग तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे थे, जब सदरपुर के पास पहुंचते ही एक डीसीएम ने ट्रैक्कर-ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्राली पलट गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना में घायल अन्य 35 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।