नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों (लखनऊ और वाराणसी) पर अगर कोई व्यक्ति सोने की तस्करी करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसे अपने पासपोर्ट से हाथ धोना पड़ सकता है। सीमा शुल्क विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।
लखनऊ और वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर सोने की बढ़ती तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर इस तरह की कार्रवाई के लिए विभाग उत्तर प्रदेश के पासपोर्ट कार्यालय के साथ समन्वय कर रहा है।
सीमा शुल्क विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने आईएएनएस से कहा, “सीमा शुल्क विभाग के इस कदम से पासपोर्ट कार्यालय कथित तस्करों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकेगा और संतोषजनक जवाब न आने की स्थिति में पासपोर्ट को रद्द कर सकेगा।”
लखनऊ के आयुक्त सीमा शुल्क (निवारक) वी.पी. शुक्ला के अनुसार, पासपोर्ट रद्द करने का निर्णय तब लिया गया, जब विभाग ने पाया कि सख्त कानूनी प्रावधानों के अभाव में अधिकांश तस्कर आदतन तस्करी कर रहे हैं।
शुक्ला ने आईएएनएस से कहा, “इन आरोपियों को कानून से बचने के तरीके आसानी से मिल जाएंगे। इसलिए, हमने तस्करों के मन में डर पैदा करने के लिए यह उपाय निकाला है।”
उन्होंने कहा कि उनका विभाग आरोपियों की पहचान करेगा और जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश पासपोर्ट कार्यालय उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगा।