Tue. Dec 24th, 2024

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर रविवार आरोग्य मेला लगाने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने आरोग्य मेला आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग का दायित्व सौंपा है। इसमें चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग भी शामिल होंगे।

    इन मेलों में डॉक्टर-एंबुलेंस मौजूद होंगे और लोगों को उपचार देने के साथ उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा है, ताकि यह मेला जल्द शुरू किए जा सके।

    मुख्यमंत्री ने जारी निर्देश में आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को गुणवत्तापरक इलाज दिलाने, आरोग्य मित्र नियुक्त कर उनके कार्यो का मूल्यांकन करने, योजना से वंचित लोगों को शामिल करने, गोल्डन कार्ड वितरण के लिए शिविर लगाने और योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा है।

    योगी ने अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने और एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए हैं। उपकरण खराब होने पर इसकी जवाबदेही तय करने को कहा। इंसेफलाइटिस, चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू जैसे संचारी व जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *