Fri. Jan 10th, 2025

    समजावादी सरकार में बनी आवासीय योजना के मकानों को कम दामों में बेंचने की कवायद शुरू की जा रही है। प्रदेश में बहुत मात्रा में खाली पड़े मकानों के दाम घटा कर उन्हें बेंचने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

    नए सिरे से आवेदन निकालेगा विभाग

    प्रमुख सचिव (आवास) दीपक कुमार ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि विकास प्रधिकरण की आय बढ़ाने के लिए समाजवादी आवास योजना में जो मकान बन कर खाली पड़े हुए हैं, उनकी कीमत घटा कर उन्हें बेंचा जाएगा, और इस पर काम शुरू कर दिया गया है। आवास विभाग का मानना है कि इससे मकान भी निकल जाएंगे और विकास प्राधिकरणों का फंसा पैसा भी निकल आएगा। इसके लिए विभाग नए सिरे से आवदेन निकालेगा।

    सीएम अखिलेश यादव ने शुरू की थी योजना, 15 से 30 लाख में बेचे जा रहे थे मकान

    उल्लेखनीय है कि सपा सरकार के दौरान तीन लाख मकान बनाने का लक्ष्य प्रदेशभर के विकास प्राधिकरणों को दिया गया था। समाजवादी आवास योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो जून, 2016 को शुरू की थी। इस योजना में 15 से 30 लाख रुपये के बीच मकान बनाकर दिया जा रहा था, लेकिन अब यह योजना बंद हो चुकी है। इस योजना में अभी भी काफी मकान हैं।

    गाजियाबाद में सार्वाधिक मकान खाली

    गाजियाबाद में सबसे अधिक करीब 1000 ऐसे मकान हैं। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ जैसे शहरों में समाजवादी आवास योजना के मकान बने हुए हैं। इनके दाम घटाने की योजना बन रही है।

    10,000 मकानों को कीमत गिराकर बेचा जाएगा

    दीपक कुमार के अनुसार, इस योजना में करीब 10000 मकानों को कीमत गिरा कर बेचा जाएगा। इन मकानों पर लगने वाला ओवरहेड और आकस्मिकता शुल्क 15 फीसदी से घटा कर तीन फीसदी किया जाएगा। इससे मकानों की कीमत में दो-तीन लाख रुपये अंतर आने की संभावना है। आवास विभाग ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *