Mon. Jan 20th, 2025
    सचिन तेंदुलकर

    हाल के दिनो में एक विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है। विज्ञापन को देखकर बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर इतने प्रभावित हुए की वह शेव करवाने उत्तर प्रदेश पहुंच गए जहां उन्होने यूपी की दो बहने ज्योती और नेहा से शेव बनवाई।

    उत्तर प्रदेश के बनवारी टोला गाँव से निकलकर नेहा और ज्योति ने इस पेशे में प्रवेश किया, जिसे अब तक पुरुष गढ़ माना जाता है। 2014 में पिता कि तबियत खराब होने के बाद से यह दोनो ही अपने पिता की नाइ की दुकान चला रही है।

    यह एक आसान यात्रा नहीं थी क्योंकि उन्हें काम पाने के लिए खुद को प्रच्छन्न करना पड़ता था क्योंकि शुरू में पुरुष एक नाई से दाढ़ी या बाल कटवाने के लिए अनिच्छुक होंगे।

    यह उनकी प्रेरणादायक कहानी का विज्ञापन था जिसके कारण तेंदुलकर को दो ‘नाई’ लड़कियों से दाढ़ी बनवाने के लिए गए।

    दिगग्ज खिलाड़ी ने दोनो बहनो से शेव करवाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक तस्वीर साझा की है।

    सचिन ने कैप्शन में लिखा, ” आपको इसके बारे में पता नही होगा, इससे पहले मैंने आज तक किसी से शेव नही करवाई। यह रिकॉर्ड में आज तोड़ रहा हूं। बार्बर-शाप गर्ल से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है।”

    https://www.instagram.com/p/BxARiy6l6SI/?utm_source=ig_web_copy_link

    नेहा और ज्योति की कहानी ने जिलेट इंडिया द्वारा जारी एक टीवीसी द्वारा उनकी लिंग स्टीरियोटाइप-शैटरिंग कहानी को उजागर करने के बाद बहुत ध्यान आकर्षित किया है। अकेले YouTube पर विज्ञापन को 16 मिलियन व्यूज मिले हैं।

    तेंदुलकर ने नेहा और ज्योति को उनकी शैक्षिक और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए छात्रवृत्ति के साथ प्रस्तुत किया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *