Thu. Jan 23rd, 2025
    पुलिस

    शाहजहांपुर, 27 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मदनापुर थानाक्षेत्र के डोकरी कलां गांव में बुधवार रात झोपड़ी में सो रहे दो सगे भाइयों की हमलावरों ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चिनप्पा ने गुरुवार को कहा, “बुधवार की रात खेत में बनी झोपड़ी में दो सगे भाई ब्रजेंद्र (55) और भूसी (48) गहरी नींद में सो रहे थे। पुरानी रंजिश के चलते करीब एक दर्जन हमलावर लाठी-डंडे लेकर अचानक वहां पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया और दोनों को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गयी। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।”

    उन्होंने कहा, “परिजनों की तहरीर पर एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। अभी किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनात की गई है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *