लखनऊ, 3 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी से अगले 24 घंटे में कुछ निजात मिल सकती है। लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में बूंदा-बांदी होने से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटे गर्मी कम होने के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडल में आद्र्रता बढ़ने से उमस परेशान करेगी। फिलहाल अगले पांच-छह दिन मौसम के तेवर कुछ नरम बने रहेंगे।
मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर एक टर्फ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सर्कुलेशन बना हुआ है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पूर्वी हवा ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत पहुंचाई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, खासतौर पर बिहार से सटे इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, अन्य इलाकों में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 27 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 26 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज का 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।