मेरठ में 20 दिसंबर को हुई सीएए विरोधी हिंसा के संबंध में विवादित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति का नाम अनीस खलीफा बताया जा रहा है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, वहीं उसके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। यह वही व्यक्ति है, जिसे 20 दिसंबर को हिंसा के दौरान पुलिस पर गोली दागते एक वीडियो में देखा गया था।
वहीं अन्य प्रदर्शनकारियों परवेज को 11 जनवरी को लिसाड़ी गेट के पास से, जबकि मोहसिन को इसके एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अनीस खलीफा ने बताया कि मेरठ में 1987 में हुए दंगे में उसके भाई की हत्या हो गई थी और जब नागरिकता कानून को लेकर असंतोष जाहिर किया जा रहा था तब उसने और उसके दोस्त ने मिलकर दोबारा ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की, ताकि वह अपने भाई की मौत का बदला ले सके।
उसने यह भी बताया कि इस काम के लिए अपने दोस्त को भी उसी ने राजी किया।
तीनों आरोपियों ने यह स्वीकार कर लिया है कि सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वालों में वे शामिल थे।