Tue. May 14th, 2024

    यूपी सरकार ने मंगलवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को उस जमीन के लिए आवंटन पत्र सौंपा, जहां डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन किया जाएगा। 5 फरवरी, 2020 को लखनऊ में शुरू होने वाले चार दिवसीय एक्सपो के संचालन के लिए रक्षा मंत्रालय ने एचएएल को नोडल एजेंसी बनाया है।

    डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन पीजीआई रोड पर वृंदावन योजना सेक्टर -15 के विशाल आयोजन स्थल पर किया जाएगा। इसके लिए योगी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की है।

    यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सीईओ अवनीश अवस्थी ने इस बारे में बताया कि, “भूमि औपचारिक रूप से एचएएल को सौंप दी गई थी ताकि वे 11 वें रक्षा एक्सपो की तैयारी शुरू कर सकें।”

    माना जा रहा है कि डिफेंस एक्सपो 2020 अब तक का ऐसा सबसे बड़ा इवेंट होगा। एक्सपो में दुनियाभर की सभी बड़ी कंपनियां भाग लेंगी और अपने हथियार और रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी।

    एचएएल कई अन्य सेवाओं जैसे कि आपातकालीन सेवाओं, खानपान और प्रवेश-निकास बिंदुओं के प्रबंधन की देखरेख करने के लिए भी जिम्मेदार होगी। साथ ही एचएएल अपने द्वारा निर्मित स्वदेशी फाइटर जेट ’तेजस’ को प्रदर्शित करेगी,  और  एक्सपो में ’ध्रुव हेलीकॉप्टर’ को भी प्रदर्शित करेगी।

    अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एक्सपो में अपने स्टॉल स्थापित करने और बुंदेलखंड में स्थापित होने वाले रक्षा गलियारे में निवेश करने की इच्छुक कंपनियां अपने अधिकारियों को साइट का दौरा करने और अपनी परियोजनाओं के लिए भूमि का चयन करने के लिए भेज सकेंगी।

    योगी सरकार ने बुंदेलखंड में रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण नीति को निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए इकाइयां स्थापित करने के इच्छुक लोगों को कर में छूट और साथ ही कौशल विकास पाठ्यक्रम चलाने के इच्छुक लोगों के लिए रियायत देने की घोषणा की है।

    बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए रक्षा औद्योगिक गलियारे की घोषणा की गई थी। जिसके बाद योगी सरकार यूपी रक्षा और विनिर्माण नीति 2018 को लेकर आई थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *