लखनऊ, 18 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र की आज गुरुवार से शुरुआत हो गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने सदन के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया। यह लोग विधान भवन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे।
इसके बाद इन्होंने विधान परिषद में हंगामा किया। विधान भवन में विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बहराइच से समाजवादी पार्टी के एमएलसी हाजी इमलाक खां, नेता विरोधी दल अहमद हसन के कक्ष में बेहोश हो गए। वह मधुमेह व उच्च रक्तचाप के मरीज हैं। इसके बाद अहमद हसन के कक्ष में प्राथमिक चिकित्सा के बाद सचिवालय डिस्पेंसरी के डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।
इसके बाद विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही लाल टोपियां लगाए सपा सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर सभापति के आसन के सामने आकर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे।
कार्यवाही शुरू होते ही सपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सपाई सोनभद्र व संभल कांड को लेकर नारेबाजी करने लगे। सपाइयों ने आजम खां पर भी दर्ज हो रहे मुकदमों का मामला उठाया। हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
इसके पहले सपा विधायकों ने विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी और विधान परिषद में पार्टी के नेता अहमद हसन तथा बलराम यादव के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने आजम खां के खिलाफ मामले को भी लेकर नारेबाजी की। आजम खां के खिलाफ चल रही कार्रवाई को प्रदर्शनकारियों ने दमन बताया था।