Tue. Dec 24th, 2024
    voting

    लखनऊ, 6 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए 14 लोकसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.88 प्रतिशत मतदान हुआ। तेज धूप होने के बावजूद लोग बड़े उत्साह के साथ मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में वोट डालने के लिए इंतजार करते देखे गए।

    स्ांयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र के मुताबिक, धौरहरा में 28.41, सीतापुर में 24.20, मोहनलालगंज में 21.83, लखनऊ में 20.98, रायबरेली में 21.28, अमेठी में 21.83, बांदा में 25.55, फतेहपुर में 20.80, कौशांबी में 21.86, बाराबंकी में 22.66, फैजाबाद में 23़15, बहराइच में 23.80, कैसरगंज में 22.90 और गोंडा में 21.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    वहीं, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोहिया पार्क चौक पर बने बूथ पर मतदान किया। उन्होंने जनता से वोट करने की अपील भी की। मौलाना ने कहा कि गर्मी के कारण लोगों में उत्साह कम है लेकिन लोग निकलेंगे और वोट करेंगे।

    उन्होंने कहा, “मैंने अल्लाताला से दुआ की थी कि रमजान छह से नहीं सात मई से हो। दुआ कुबूल हुई।”

    चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के पथरा मनी गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

    कौशाम्बी लोकसभा सीट के कुंडा विधानसभा के टोड़ी का पुरवा क्षेत्र में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। यहां के ग्रामीणों ने रास्ते की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। गोंडा में सूची में नाम न होने से गुस्साए लोगों ने बीएलओ को पीटा। बाराबंकी के विकास खंड सिद्घौर की ग्राम पंचायत कमालपुर पहाड़पुर में भी दो गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों की मांग है कि गोमती नदी पर पुल का निर्माण हो।

    सीतापुर के हरगांव विधानसभा के सिहानीपारा गांव में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां भी सुबह से अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। अफसर ग्रामीणों को मनाने में लगे रहे।

    राजधानी समेत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें 12 पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। इस चरण में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति जितिन प्रसाद, निर्मल खत्री और ब्रजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

    2:15 PM
    उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के लिए 14 लोकसभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 35़.43 प्रतिशत मतदान हुआ। तेज धूप होने के बावजूद लोग बड़े उत्साह के साथ मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारों में वोट डालने के लिए इंतजार करते देखे गए।

    स्ांयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र के मुताबिक, धौरहरा में 38़.63 प्रतिशत, सीतापुर में 38़.40, मोहनलालगंज में 37़.38, लखनऊ में 33़14, रायबरेली में 32.60, अमेठी में 33.94, बांदा में 40़.39, फतेहपुर में 33़17, कौशांबी में 32़.57 , बाराबंकी में 35.50 , फैजाबाद में 35़17 , बहराइच में 35़.60, कैसरगंज में 34.84 और गोंडा में 34़.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें 12 पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। इस चरण में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, जितिन प्रसाद, निर्मल खत्री और ब्रजभूषण शरण सिंह जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

    मतगणना 23 मई को होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *