उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला नौकरशाह को धमकी देते भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को कैमरे में कैद किया गया जो अपने पावर के दम पर महिला अधिकारी को धमकी दे रहे थे।
आगरा जिले के किरावली तहसील में सोमवार को विधायक उदयभान चौधरी सब डिविजन मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह के ऊपर रोब झाड रहे थे तभी किसी ये विडियो रिकॉर्ड कर लिया।
फतेहपुर सिकरी के विधायक उदयभान चौधरी किसानों के मुद्दे पर एसडीएम गरीमा सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने तेज आवाज में कहा “क्या आप जानती हैं मैं एक विधायक हूँ? आपकी हिम्मत कैसे हुई मुझसे इस तरह से बात करने की? आपको मेरी ताकत का अहसास नहीं है। आपको लोकतंत्र की ताकत का अहसास नहीं है।” इस दौरान चौधरी समर्थक गरीम सिंह के खिलाफ नारे लगाते रहे।
घटना के बाद आईएएस एसोशियेशन एसडीएम गरीमा सिंह के समर्थन में आ गया। आईएएस एसोशियेशन ने ट्वीट कर कहा कि युवा आईएएस अफसर के साथ ये बर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। आईएएस अफसर कई विषम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं। डट कर खड़े होने के लिए हमें गरिमा सिंह पर गर्व है।
Threatening young IAS officers working in the field is not acceptable. IAS officers across the country work under challenging circumstances and ensure Rule of Law is upheld. Proud of Garima Singh IAS for standing firm and not giving in to intidimation. #IAS https://t.co/RiOPF292v2
— IAS Association (@IASassociation) December 18, 2018