बांदा, 18 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (banda) जिले में सोमवार देर शाम उपजिलाधिकारी सदर की अगुआई में पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने तिंदवारी व बेंदा घाट के बीच बालू से लदे 102 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर 30 ट्रक जब्त किए गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर राघवेन्द्र सिंह ने बताया, “उपजिलाधिकारी सदर की अगुआई में तिंदवारी और बेंदा घाट के बीच जांच के दौरान बांदा मुख्यालय से ओवरलोड कर ले जाए जा रहे 102 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें से 30 ट्रक जब्त कर लिए गए। एआरटीओ ने शेष ट्रकों का चालान कर जुर्माना वसूल किया है।”
उन्होंने बताया, “ओवरलोड वाहन परिचालन के खिलाफ जिले भर के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब बालू खदान संचालकों व ओवरलोड ट्रकों के साथ कोई ढिलाई नहीं की जाएगी।”