Sun. Nov 24th, 2024
    पुलिस

    बांदा, 28 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव में कथित रूप से छेड़खानी से तंग आकर एक दलित किशोरी ने सोमवार को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है।

    देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने मंगलवार को बताया, “लामा गांव में दलित किशोरी कुमारी आराधना (17) ने सोमवार को अपने घर के पिछवाड़े वाले कमरे में सोमवार को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आग लगने की वजह गांव के ही दो युवकों द्वारा आए दिन की छेड़खानी से परेशान होना बताया है।”

    उन्होंने बताया, “पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।”

    मौत की गुत्थी उलझी

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार शाम जारी बयान में कहा गया है, “थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा की गई जांच में किशोरी ने पारिवारिक समस्याओं के चलतेआत्महत्या की है। मौके की जांच एवं स्थानीय लोगों के बयान से स्पष्ट है कि उक्त घटित घटना आत्महत्या की है।”

    लेकिन पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ ने ‘परिवारिक समस्याओं’ का खुलासा नहीं किया है।

    जबकि किशोरी के पिता मदन गोपाल ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि “पड़ोस के दो युवक घर से बाहर निकलने पर पिछले एक माह से बेटी के साथ छेड़खानी करते रहे हैं। पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन लोकलाज की दुहाई देकर वापस कर दिया गया था।”

    मदन गोपाल ने बताया कि “परिवार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, आर्थिक कमजोरी भी नहीं है।”

    मृत किशोरी की मां ललता ने बताया, “घटना के समय वह अपनी छोटी, बड़ी बेटियों के साथ दरवाजे के बाहर बैठी थी। बड़ी बेटी आराधना पिछवाड़े लघुशंका करने गई थी। कुछ देर बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मां-बेटी दौड़ कर गए तो देखा कि दो लड़के भाग रहे हैं।”

    ललता ने बताया, “घटना के समय मेरे पति और मेरा बेटा जुगुल सतना में थे। फोन करके दोनों को घटना की सूचना दी गई है।”

    ललता ने कहा, “दोनों लड़के वही हैं, जो एक माह से बेटी को परेशान कर रहे थे। इन्होंने ही आग लगाकर जलाया है।”

    उधर, पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजीव प्रताप सिंह ने बताया, “लामा गांव में एक 15 साल की लड़की द्वारा आग लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है, अभी तहरीर नहीं मिली। तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जलाकर मारने जैसी कोई घटना नहीं है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *