उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में धान की खरीदारी न होने से क्षुब्ध किसान अपनी भूख हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी करतल की गल्ला मंडी में जारी रखे हुए हैं।
किसानों ने नरैनी-अजयगढ़ सड़क मार्ग को दोपहर में जाम करने की घोषणा कर रखी है। मंडी में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया, “धान की खरीदारी न होने से क्षुब्ध किसान शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं। यह भूख हड़ताल खरीद शुरू होने तक जारी रहेगी।”
शर्मा ने कहा कि दोपहर में क्षेत्र के करीब एक हजार किसान करतल गल्ला मंडी के पास नरैनी-अजयगढ़ राजमार्ग को जाम करेंगे।
शर्मा ने आरोप लगाया, “जिलाधिकारी कभी अरहर सम्मेलन और कभी किसान कार्यशाला आयोजित कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि सच यह है कि किसान कर्ज और मर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं।”
जिला विपणन अधिकारी गोविन्द उपाध्याय ने बताया कि रविवार को वह भूख हड़ताल पर बैठे किसानों के पास गए थे। उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन किसान अड़े हुए हैं। उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी ने पत्र लिखकर शासन से पुन: सरकारी क्रय केंद्र खोले जाने की अनुमति मांगी है, और अनुमति मिलते ही धान की खरीद शुरू हो जाएगी।
Kartal