Sat. Mar 1st, 2025

    बांदा, 11 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा की नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर सड़क में बैठीं सात गायों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गईं।

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “गुरुवार तड़के चार से पांच बजे के बीच सड़क पर बैठी सात गायों की बांदा से फतेहपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर मौत हो गई और चार गायें घायल हो गई हैं। खेतों में बारिश का पानी भरा होने के कारण गायें सड़क पर बैठी थीं।”

    उन्होंने बताया, “जहां दुर्घटना हुई है, वहां पर स्कूल है और छोटे-छोटे बच्चों के कुचलने के डर बना रहता है। गायों की मौत के बाद लोगों ने सड़क पर गति अवरोधक बनाये जाने की मांग को लेकर कुछ देर तक सड़क जाम भी लगाया।”

    सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बताया, “मृत मवेशियों के शवों को सड़क से हटवा दिया गया है और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम खुलवा दिया गया है। ट्रक की तलाश की जा रही है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *