उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एडीएम और एएसपी ने सोमवार तड़के तीन थानों के पुलिस बल के साथ कई गांवों में छापेमारी कर देसी (महुआ) शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर करीब 70 कुंटल लहन नष्ट कर दिया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया “सोमवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह की अगुआई में प्रशासनिक अधिकारी और चार थानों की पुलिस की संयुक्त छापेमार में मवई बुजुर्ग, कनवाराए दरदा सहित केन नदी के किनारे बसे कई गांवों में महुआ के लहन से बनाई जाने वाली देसी शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर करीब 70 कुंटल से अधिक लहन (शराब बनाने के लिए गलाया गया महुआ) नष्ट किया गया है।”
उन्होंने बताया, “इस दौरान डेढ़ सौ लीटर से अधिक बनी महुआ की देसी शराब और इसके बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं और एक युवक राजेश प्रजापति निवासी मवई बुजुर्ग को गिरफ्तार भी किया गया है।”
एएसपी ने बताया, “अधिकारियों के पहुंचने की भनक लगते ही कारोबार में शामिल कई लोग मौके से फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम की धारा 26/2 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।”