Tue. Dec 24th, 2024

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में रविवार को एक घर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई, जिसमें जलकर दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कपिल देव मिश्रा ने सोमवार को बताया, “चितौरा गांव में रविवार को स्वर्गीय ननका के घर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई, जिससे घर के अंदर खेल रहीं ननका की बेटी श्वेता (5) और ननका के भतीजे विजय की बेटी रजनी (4) की जलकर मौत हो गई है।”

    मिश्रा ने बताया, “मृत हो चुके ननका की दो पत्नियां राजकली और मुरही हैं। दोनों महिलाएं सुबह खेत में धान काटने चली गई थीं और राजकली की बेटी श्वेता व पड़ोस में रह रहे ननका के भतीजे विजय की बेटी रजनी घर में अकेले खेल रही थीं। दोनों बच्चियों के साथ दो बकरियां भी जलकर मर गई हैं।”

    उन्होंने बताया, “ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पहले उन्हें दो बकरियों के ही मरने की खबर थी, लेकिन जब घर का जला हुआ मलबा हटाया गया तो दोनों बच्चियों के शव बरामद हुए।”

    सीओ ने बताया कि “दोनों बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *