उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान आज यानी गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया।सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकल रहे हैं। चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आंकड़े जारी कर दिए हैं। 18 जिलों में 51 हजार 176 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। इन 18 जिलों के 3 करोड़ 16 लाख 46 हजार 162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पहले चरण में जिन 18 जिलों मतदान होगा वहां पर 51176 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन कराया जाएगा। यूपी पंचायत चुनाव में पहले चरण में पांच लाख से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके किस्मत का फैसला आज मतपेटियों में बंद हो जाएगा।
चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा।
इस बार चुनाव मैदान में भाजपा, सपा और कांग्रेस के साथ-साथ, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी तथा असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी है।
रायबरेली जिले के तीन प्रधान पद के लिए चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। प्रधान पद के उम्मीदवारों की असमायिक मृत्यु के चलते चुनाव स्थगित किये गए। हरचंदपुर ब्लॉक के कठवारा, बछरांवा ब्लॉक के पहनासा और सरेनी ब्लॉक के रामपुर कला पंचायत के प्रधान पद के चुनाव स्थगित किये गए।
जौनपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 11% मतदान हुआ। प्रयागराज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक 9.11 फीसदी लोगों ने मतदान किया।
कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने दावा किया कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस सबको चौंका देगी। पार्टी इन चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी क्योंकि लोग पिछले चार वर्षों के दौरान भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं और कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। सिंह के इस दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा भाजपा पंचायत चुनाव में बाकी दलों का सूपड़ा साफ कर देगी जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण इलाकों में गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए काम किया है उसे देखते हुए पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।