Wed. Jan 22nd, 2025
    उत्तर प्रदेश,निकाय चुनाव

    उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है। ठण्ड तेज होने के कारण मतदाता देर से आ रहे है। वोटिंग प्रक्रिया अभी धीमी चल रही है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि जैसे जैसे दिन ढलेगा वैसे वैसे मरदाताओ की संख्या में बृद्धि होगी। मतदान 7:30 बजे शुरू हुआ है, और शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे।

    राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 26 जिलों में मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान शांतिपूर्ण हो रहे है। अभी तक किसी जिले से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है। इसके पहले हुए दूसरे चरण के चुनाव में प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ईवीएम मशीनों का ख़राब हो जाना ऐसी दिक्कतों का सामना कर्मचारियों को करना पड़ा था।

    तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में पांच नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषदों तथा 152 नगर पंचायतो के विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 28 हजार 135 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। तीसरे चरण में कुल 94 लाख 5 हजार 122 मतदाता मतदान करेंगे। तीसरे चरण के लिए कुल 3599 मतदान केंद्र और 10 हजार 817 मतदेय स्थल बनाये गए है। चुनाव को सुचारु, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से करने के लिए 364 जोनल मजिस्ट्रेट, 890 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 673 रिटर्निंग अफसर और 1247 सहायक रिटर्निंग अफसर तैनात किये है। ताकि चुनाव के दौरान के किसी प्रकार की चूक ना हो।

    मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए 40 कम्पनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 71 कम्पनी पीएसी बल, 361 इंस्पेक्टर, 7333 दरोगा, 4590 हेड कांस्टेबल, 36 हजार 111 कांस्टेबल तथा 14191 होमगॉर्ड के जवान तैनात किये है। पहले और दूसरे चरण में हुए मतदान को लेकर इस तरह के कार्य को स्थापित नहीं किया गया था। लेकिन दूसरे चरण के मद्देनजर तीसरे चरण को काफी सक्रिय रूप से स्थापित करना पड़ा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। मतदान शांति पूर्ण हो रहे है।