Mon. Dec 23rd, 2024
योगी आदित्यनाथ धर्मनिरपेक्षता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र की सफलता से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में भी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फिर से वही फार्मूला दोहराना चाहती है। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा काफी सक्रिय दिख रही है। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा अपने संकल्प पत्र का पिटारा जल्द ही खोलेगी।

अपने वादों के इस पिटारे में हर घर को निःशुल्क टैप वाटर कनेक्शन देने का एलान होगा तो सवतंत्रता सेनानियों व शहीदों के घर वालो को भवन और जल कर में छूट देने की घोषणा। इस पत्र में निकाय से जुड़ी किसी आवेदन या शिकायत को लेकर मोबाइल एप की सुविधा और बड़े बाजारों में महिलाओ के लिए पिंक शौचालय की सुविधा मुहैया कराने का एलान होगा। भाजपा ने चुनावी घमासान के बीच शहरी नागरिको को विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया कराने के एलान को अंतिम रूप दे दिया है। नगरीय निकायों के बदहाली के लिए और शहरी नागरिको की सुविधा के लिए भाजपा ने लुभावने संकल्प पत्र को जारी किया है। वहीं निकायों की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की ललक भी है।

जनता की असुविधाओं के समयबद्ध बंधनमुक्त करने के लिए एकीकृत नगरीय समस्याओ को तेजी से मुकत करने की व्यवस्था लागु करने का वादा किया गया है। मोबाइल एप के द्वारा किए हर शिकायत और आवेदन दर्ज कराने के लिए एक विशेष पहचान नंबर दिया जायेगा और सम्बंधित जानकारी फोन पर भेजी जाएगी।
नगर निगम के कर्मचारियों के उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।

संकल्प पत्र में बताया गया है कि शहरी क्षेत्रों में जितने भी समस्या है उन्हें जल्द ही दुरुस्त किया जायेगा। पेयजल के लिए पुरानी पाइपों को जल्द ही बदला जायेगा मोबाइल ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और जो ख़राब ट्रांसफार्मर है उन्हें जल्द ही बदला जायेगा। स्ट्रीट लाइटों में एलईडी बल्ब लगाया जायेगा। जान सेवा की हर मुहीम को अपने संकल्प पत्र से जोड़ा है।

कूड़ा इकट्ठा करने के लिए बंद कार्गो ई-रिक्शा, ऑटो ट्रॉली में जीपीएस प्रणाली लगाने की व्यवस्था होगी। सभी जगहों पर खुले में कचड़ा फेकने की मुहीम बंद कर वैकल्पिक सुविधा दी जाएगी। सफाई के लिए कॉल सेंटर की सुविधा की जाएगी जिसके द्वारा फोन कर सफाई कर्मचारियों को सूचित किया जायेगा।

व्यक्तिगत शौचालय के लिए 20 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। शहरों में निःशुल्क शौचालय की वयवस्था होगी। शहरो के मुख्य इलाको में 20 से 50 साईकिल स्टैंड बनवाये जायेंगे जिससे लोगो को एक पहचान देकर निःशुल्क साईकिल सुविधा दी जाएगी। इन सारे सुविधाओं को अपने संकल्प पत्र में शामिल कर भाजपा उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को और भी रोचक मोड़ दे दिया है। इसके जरिये पार्टी वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है।