शामली, 12 जून (आईएएनएस)|उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओमप्रकाश सिंह ने शामली में न्यूज 24 के पत्रकार की पिटाई मामले में एक्शन लेते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही डीजीपी ने पुलिस अधीक्षक जीआरपी मुरादाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश देते हुए 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। उन्होंने एडीजी रेलवे से भी मामले पर नजर बनाए रखने को कहा है।
सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने बुधवार तड़के धीमनपुरा के पास ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर कवर कर रहे एक पत्रकार की पिटाई कर दी।
न्यूज 24 चैनल के अमित शर्मा के साथ मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने दुर्व्यवहार किया, मारपीट की और उनका कैमरा छीन लिया।
पत्रकार ने कहा कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे पीटते रहे।
PM @narendramodi जी, आप कहते हैं ‘न खाऊँगा, न खाने दूँगा.’ जो खाने वालों को इक्स्पोज़ करेगा, उन्हें कौन बचाएगा?@PiyushGoyal @PMOIndia @myogiadityanath @Uppolice pic.twitter.com/dfG8cMANOn
— Manak Gupta (@manakgupta) June 12, 2019
शर्मा ने कहा, “मुझे बंद कर दिया गया, मेरे कपड़े उतार दिया और उन्होंने मेरे मुंह पर पेशाब किया।”
घटना की जानकारी मिलने पर कई पत्रकार थाने पहुंचे और सोशल मीडिया पर अमित शर्मा की पिटाई का वीडियो फुटेज डाल दिया। पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क किया।
स्टेशन हाउस अधिकारी राकेश कुमार और जीआरपी कांस्टेबल सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है और घटना की जांच का आदेश दिया गया है।
पत्रकार को बाद में छोड़ दिया गया।
शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया है, जो ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर को न्यूज 24 के पत्रकार अमित शर्मा कवर करने मौके पर पहुंचे थे और हादसे की खबर कवरेज कर रहे थे। उसी दौरान एसओ राकेश कुमार भी मौके पर आ गए और खबर कवरेज करने का विरोध करने लगे। इसके बाद एसओ राकेश कुमार का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस हाथापाई में पत्रकार का कैमरा भी टूट गया। पीटने के बाद पत्रकार को हवालात में डाल दिया। बाद में, पत्रकार को छोड़ दिया गया।