Tue. Sep 2nd, 2025

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कथित रूप से पत्नी की हत्या कर शव फेंकते समय बांध में डूबे समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता का शव नौवें दिन बुधवार शाम पानी में तैरता मिला। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने गुरुवार को बताया, “सपा नेता और मछली ठेकेदार भरत दिवाकर (42) का शव बुधवार शाम बांध के पानी में उतराता हुआ मिला है। शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।”

उन्होंने बताया, “सपा नेता भरत दिवाकर 14 जनवरी की रात अपनी पत्नी नमिता उर्फ मीनू (38) की हत्या कर उसका शव नाव के सहारे बरुआ बांध में फेंक रहा था, तभी अचानक नाव पलट गई और वह पानी में डूब गया था।”

उन्होंने बताया, “गोताखोरों ने पानी से महिला का शव निकाल लिया था, लेकिन सपा नेता का शव नहीं मिला था।”

उन्होंने ने बताया कि महिला का शव फेंकने में सहयोगी रहे नाविक रामसेवक को चार दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *