Mon. Dec 23rd, 2024

    उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में पिछले शनिवार की रात एक शादी समारोह में कथित रूप से एक डांसर को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, “शनिवार (30 नवंबर) रात टिकरा गांव में ग्राम प्रधान सुधीर सिंह पटेल की बेटी सपना की शादी समारोह में हो रहे ऑर्केस्ट्रा नृत्य के दौरान कुछ युवकों ने फायर कर दिया था, जिससे एक गोली बार बाला हिना (22) के जबड़े को चीरते हुए निकल गई थी। फायर करने वाले दोनों युवकों की पहचान सुधीर (चित्रकूट) और फूलचन्द्र (कौशांबी) के रूप में हुई थी, जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।”

    उन्होंने बताया, “घायल बार बाला अब खतरे से बाहर है। लखनऊ के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसको लगी गोली निकाल दी है। फिलहाल अभी उसका इलाज चल रहा है।”

    बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया में इस घटना से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बार बाला को गोली लगते देखा जा रहा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *