Mon. Jan 6th, 2025

    उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप सिद्ध हो जाने पर मंगलवार को रिश्ते के चाचा को 10 साल की कैद की सजा सुनाई और अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता रुद्रप्रताप सिंह ने बुधवार को बताया, “अपर सत्र न्यायाधीश शमशुल हक की अदालत ने बिवांर थाना क्षेत्र के जल्ला गांव निवासी बउआ को रिश्ते की भतीजी का अपहरण कर उसके साथ जबरन शादी करने और फिर छह माह तक दुष्कर्म करने का दोषी पाते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।”

    उन्होंने बताया कि 27 मार्च, 2014 को बउआ अपने फुफेरे भाई की 17 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर उसके घर से ले जाकर पहले कानपुर फिर ओडिशा में रखा, जहां उसके साथ जबरन शादी कर ली और छह माह तक उसका दुष्कर्म करता रहा। इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। बाद में लड़की के बरामद होने के पर अदालत में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मामला दर्ज करवाया गया।

    उन्होंने बताया कि उसके बाद मौजूद साक्ष्यों और गवाहों के बयानों का परीक्षण करने के बाद मंगलवार को उसे 10 साल कैद की सजा और उसपर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *