कानपुर, 14 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को एक ट्रक के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
कानपुर के नौबस्ता थाना प्रभारी समर बहादुर के मुताबिक, नौबस्ता सागर राजमार्ग के हमीरपुर मार्ग पर चावल की बोरियों से लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान नाले की दीवार धंसने से ट्रक पलट गया, जिससे ट्रक के पास लेटे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रिंकू और उनके दो बेटे – अभिषेक और लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई है।
इस दौरान मौजूद लोगों ने दुर्घटना के लिए एनएचएआई के घटिया निर्माण कार्य को जिम्मेदार बताया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि निर्माण कार्य होने के दौरान ही स्थानीय लोगों ने इस पर प्रश्न उठाया था लेकिन एनएचएआई ने एक न सुनी।
हादसे के समय घटनास्थल के पास ही पड़ोस के रहने वाले आकाश, गोविंद और स्वप्निल ठेले पर सो रहे थे, जो कि हादसे में बाल-बाल बच गए।