उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है। किसानों ने उत्तर प्रदेश प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दिया है। मुआवजे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान सड़कों पर उतर आए हैं।
Devendra Kumar Pandey,District Magistrate of Unnao: Trans-Ganga City is an under construction project, farmers have been compensated. There is faction of farmers who are misleading others for their selfish motives,despite the fact that their grievances have already been resolved. https://t.co/NfUze40sjA pic.twitter.com/FPnDmV3XIs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 16, 2019
इसे लेकर उन्नाव जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि ट्रांस-गंगा सिटी एक निर्माणाधीन परियोजना है। जिसके लिए किसानों की जमीन ली गई थी और उन्हें मुआवजा दिया गया है। किसानों के कुछ गुट हैं, जो अपने स्वार्थ के लिए दूसरे किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद कि उनकी शिकायतों का समाधान पहले ही हो चुका है।