समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल से भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। अखिलेश करीब 20 मिनट तक राजभवन में रहे और प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट करने के बाद राजभवन से बाहर निकले अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि अभी नहीं बाद में बोलेंगे।
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले हैं। उन्होंने इस दौरान भारतीय नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही इस दौरान की गई पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।
इससे पहले गुरुवार को अखिलेश ने कहा था कि “मुख्यमंत्री की भाषा के कारण सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लोगों की जानें गई हैं। उनकी बदला लो और ठोको नीति के परिणामस्वरूप प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट हुई है।”