Mon. Dec 23rd, 2024
    उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया

    उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के मध्य शुक्रवार को उच्च स्तर की बैठक हुई। यह बैठक पियोंगयांग में हुई जिसका मकसद पिछले माह हुए शिखर सम्मेलन के समझौते को लागू करना था। पिछले माह सम्मेलन में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जे मून इन की मुलाकात हुई थी।

    दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि शुक्रवार को शांति वार्ता के लिए पियोंयांग पहुचे। साथ ही कोरियाई देशों के मध्य साल 2007 में हुई संधि का जश्न भी मनाया। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों के मध्य देरी से आने को लेकर बहस भी हो गयी।

    पियोंगयांग में पिछले माह हई बैठक में उत्तर कोरिया के नेता और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने सीमा से सुरक्षा बल को कम करने के लिए सहमति जताई थी। उम्मीद है कि दोनो नेताओं की आगामी बैठक अगले वर्ष दक्षिण कोरिया की राजधानी सीओल में होगी।

    अमेरिकी सचिव माइक पोम्पेओ रविवार को दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जाएंगे ताकि डोनाल्ड ट्रम्प औऱ किम जोंग उन की जल्द बैठक के विषय मे बातचीत की जा सके।

    दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि समूह साल 2007 में हुई संधि के जश्न में शरीक हुए और उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को पेनिनसुला में परमाणु निरस्त्रीकरण करना होगा। साथ ही दोनों राष्ट्रों को सहयोग और आदान-प्रदान में भागीदारी बढानी चाहिए।

    उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ माह में साउथ कोरिया के साथ कई बैठक की। अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपनी परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए कूटनीति का सहारा लिया।

    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन ने मुलाकात के दौरान पेनिनसुला को परमाणु मुक्त करने का बयान दिया था। हालांकि यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि कब और कैसे यह संभव होगा।

    दक्षिण कोरिया डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग की दूसरी मुलाकात के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

    अमेरिस सचिव माइक पोम्पेओ ने कहा कि उत्तर कोरिया को साल 2021 तक पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण करना होगा। साथ ही वह अमेरिकी राष्ट्रपति और दक्षिण कोरिया के नेता की मुलाकात के लिए भी रास्ता तैयार करेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *