Thu. Dec 19th, 2024
    उत्तर कोरिया

    दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भड़कते हुए उत्तर कोरिया ने भविष्य में सीओल के साथ  वार्ता बंद करने की धमकी दी है और सिर्फ वांशिगटन के साथ वार्ता की जाएगी। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के अमेरिकी मामलो के विभाग के डायरेक्टर जनरल ने अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी को यह बयान दिया है।

    दक्षिण कोरिया ने इस सैन्य ड्रिल के नाम में बदलाव किया था और उत्तर कोरिया के अधिकारी ने कहा कि “यह एक गलत फ़हमी है यदि वह सोचते हैं कि अभ्यास का नाम बदल देने से इसके आक्रमक रवैये में भी तबदीली आ जाएगी। हम भविष्य की वार्ता के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं और उन्हें यह बात दिमाग में रखनी चाहिए कि यह वार्ता सिर्फ अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच होगी, न कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच आयोजित की जाएगी।”

    हाल ही में उत्तर कोरिया ने पांचवी दफा मिसाइल को दागा था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पियोंग्यंग के मिसाइल परिक्षण को कमतर आँका और कहा कि इससे सिंगापुर समझौते के किसी भी भाग का उल्लंघन नहीं हुआ है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रम्प को तीन पन्नो का पत्र लिखा था और इसमें सैन्य अभ्यास के प्रति नाखुशी जाहिर की थी।

    ट्रम्प के मुताबिक, किम ने शोर्ट रेंज मिसाइल को दागने के बाबत माफ़ी भी मांगी थी। किम ने दोहराया कि जिसे ही सैन्य अभ्यास रुक जायेगा तो यह लौंची भी रुक जाएगी।

    उत्तर कोरिया के अधिकारी ने कहा कि “हमारे परिक्षण का मकसद हथियारों को विकसित करना है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसे संप्रभु देश के आत्मरक्षा का अधिकार करार दिया था और कहा कि यह एक छोटा सा परिक्षण है जो कई देश करते हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *