Mon. Dec 23rd, 2024
    कार्गो जहाज

    अमेरिका ने उत्तर कोरिया के एक मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया था जिसके खिलाफ पियोंगयांग ने संयुक्त राष्ट्र को तत्काल कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि “उत्तर कोरिया द्वारा भेजे गए सन्देश कि अमेरिका ने उनके मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया है, इस पत्र पर भी समीक्षा की जा रही है।”

    8 मई को अमेरिका के न्यायिक विभाग ने कहा कि “उन्होंने उत्तर कोरिया के एक जहाज वाइज ऑनेस्ट को जब्त कर लिया है। वह कोयला और मशीनरी को ढो रहा था और यह सरासर उत्तर कोरिया पर लगाए अमेरिका और यूएन के प्रतिबंधों का उल्लंघन है।”

    राज्य विभाग ने कहा कि 17061 टन के जहाज को अप्रैल में विदेशी समुंद्री विभाग ने भी पकड़ा था, वह उत्तर कोरिया से कोयला लोड कर के ले जा रहा था। जहाज के जब्त होने के बाद यूएन में उत्तर कोरिया के आला राजदूत किम सांग ने यूएन के महासचिव एंटोनियो गुएटरेस को शिकायत पत्र भेजा था।

    इस पत्र में उन्होंने अमेरिका के निर्णय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी और इसकी आलोचना करते हुए इसे अपमानजनक और गैरकानूनी करार दिया था।

    इस पत्र की पुष्टि महासचिव के प्रवक्ता स्टेफेन दुजार्रिक ने की और कहा कि इस पत्र का वितरण हो चुका है और सब जगहों पर भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि “बिलकुल, हम इस पत्र का अध्ययन कर रहे हैं। यह डीपीआरके पर प्रतिबंधों से  सम्बंधित मसला है और उन प्रतिबन्धों पर अमल के लिए कार्रवाई की गयी थी।”

    उत्तर कोरिया का अखबार कोरियाई सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी  के मुताबिक, जहाजों के जब्त होने पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मंगलवार को न्यूयॉर्क में स्थित यूएन मुख्यालय के संक्षिप्त में विवरण देंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *