Wed. Dec 25th, 2024
    नरेंद्र मोदी

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय चुनावों में जीत के लिए उनके उत्तर कोरिया के समकक्षी किम जै रयोंग ने सोमवार को शुभकामनाएं दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि “डीपीआरके के कैबिनेट में प्रमुख किम जै रयोंग ने नरेंद्र मोदी को दूसरी दफा पीएम पद पर आसीन होने के लिए बधाई दी है।”

    उन्होंने कहा कि “भारत और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों को आम तौर पर दोस्ती, सहयोग और आपसी समझ से चित्रित किये जाते हैं। गुट निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य होने के नाते दोनों देशों के कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार एकसमान है जैसे निरस्त्रीकरण और दक्षिण-दक्षिण सहयोग है।”

    भारत ने कोरियाई पेनिनसुला में तनाव को कम करने के समर्थन में आवाज़ बुलंद की थी साथ ही दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत और शांतिपूर्ण तरीके से दोनों कोरिया राष्ट्रों का एकीकरण होने का समर्थन किया था। विदेश विभाग सलाहकारों के तंत्र के जरिये भारत और उत्तर कोरिया द्विपक्षीय मुद्दों पर अपने वोचारो का नियमित और सार्थक तरीके से आदान-प्रदान करते हैं।

    पीएम मोदी के सियासी दल भाजपा ने भारत के चुनावो में प्रचंड बहुमत हासिल किया है और इसके बाद नरेंद्र मोदी को बधाई देने वालो का तांता लग गया है। दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी पीएम के पद पर आसीन होंगे। भाजपा ने चुनावो में 303 सीटे हासिल की है जो साल 2014 के चुनावो से 22 सीटे ज्यादा है। एनडीए ने 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए 352 का बहुमत हासिल किया है।

    नरेंद्र मोदी को कई वैश्विक नेताओं ने जीत की शुभकामनाये दी थी। जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे तमाम वैश्विक नेताओं ने जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई सन्देश भेजा है।

    भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी की सीट पर जबरदस्त शिकस्त दी है, हालाँकि गाँधी ने केरल की वायनाड सीट पर जीता है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *