Thu. Dec 19th, 2024
    उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पूर्वी सागर से दो अज्ञात मिसाइलों को दागा है और इसका दावा दक्षिण कोरिया ने किया है। प्रोजेकटाइल की प्रकृति के बारे में अभी जानकारी स्पष्ट नही है।

    पांच दिनों पूर्व ही पियोंगयंग ने दो निम्न मारक क्षमता की बैलिस्टिक मिसाइल को दागा था। 25 जुलाई से उत्तर कोरिया ने पांचवी दफा मिसाइलों को दागा है। यह लांचिंग वांशिगटन और सीओल के बीच मे जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ प्रदर्शन था।

    डोनाल्ड ट्रंप ने मिसाइल की लॉन्चिंग को कमतर आंका है और इसे सिंगापुर सम्मेलन का उल्लंघन करार नही दिया है। उत्तर कोरिया के नेता किंम जोंग उन ने ट्रम्प को तीन पन्नो का खत लिखा था और इस सैन्य ड्रिल के प्रति नाखुशी जाहिर की थी।

    ट्रम्प के मुताबिक, किम ने शोर्ट रेंज मिसाइल को दागने के बाबत माफ़ी भी मांगी थी। किम ने दोहराया कि जिसे ही सैन्य अभ्यास रुक जायेगा तो यह लौंची भी रुक जाएगी।

    उत्तर कोरिया के अधिकारी ने कहा कि “हमारे परिक्षण का मकसद हथियारों को विकसित करना है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसे संप्रभु देश के आत्मरक्षा का अधिकार करार दिया था और कहा कि यह एक छोटा सा परिक्षण है जो कई देश करते हैं।”

    उत्तर कोरिया द्वारा सिलसिलेवार मिसाइल परिक्षण से अमेरिका के साथ तनाव काफी बढ़ गया था। अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि “हालिया मिसाइल दागने से अमेरिका की सरकार वाकिफ है और सहयोगियों के साथ हालातो को करीबी से देख रही है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *