Thu. Dec 19th, 2024
    किम जोंग उन

    उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी सागर से दो निम्न मारक क्षमता की बैलिस्टिक मिसाइल को दागा है। दक्षिण कोरिया के सैन्य विभाग के मुताबिक, यह उत्तर कोरिया का अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त अभ्यास के खिलाफ विरोध  प्रदर्शन है।

    दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ़ स्टाफ ने कहा कि “यह मिसाइल सुबह 5:32 बजे और 5:50 बजे पूर्वी सागर के दक्षिणी हम्गयोंग प्रान्त के पूर्वी तटीय शहर हम्हुंग से दागी गयी थी। इसने 400 किलोमीटर तक उदाकं भरी थी और इसकी उंचाई 48 किलोमीटर थी।”

    उन्होंने कहा कि “हमें अतिरिक्त मिसाइल परिक्षण की संभावनाएं दिख रही है क्योंकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त अभ्यास जारी है और उत्तर ककोरा ग्रीष्मकालीन ड्रिल का आयोजन कर रहा है। हम स्थिति को करीबी से देख रहे हैं।”

    25 जुलाई के बाद यह पांचवा परिक्षण है जब उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल को लांच किया है। यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास के खिलाफ प्रदर्शन था। दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति कार्यालय को यकीन है कि यह उत्तर कोरिया की नवनिर्मित बैलिटिक मिसाइल है जिसले शनिवार को लांच किया गया था।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उअत्त्र कोरिया के लांच से पूर्व कहा कि “उन्हें किम जोंग उन ने तीन पन्नो का एक खुबसूरत पत्र भेजा है और भविष्यवाणी की कि परमाणु मतभेदों को सुलझाने के लिए मजीद वार्ता की जाएगी।” उत्तर कोरिया द्वारा सिलसिलेवार मिसाइल परिक्षण से अमेरिका के साथ तनाव काफी बढ़ गया था।

    अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि “हालिया मिसाइल दागने से अमेरिका की सरकार वाकिफ है और सहयोगियों के साथ हालातो को करीबी से देख रही है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *