Mon. Dec 23rd, 2024
    मिसाइल परिक्षण

    दक्षिण कोरिया की सैन्य रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को अपने पूर्वी तट से कुछ अज्ञात कम मारक क्षमता  की मिसाइलों को लॉन्च किय है। यह उत्तर कोरिया का सिलसिलेवार तीसरी दफा मिसाइल लांच है और इससे अमेरिका को चेतावनी दी गयी है।

    उतर कोरिया का एक और परिक्षण

    खबरों के अनुसार, दक्षिण कोरियाई जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि “दक्षिण हमीयोंग शहर से पूर्वी सागर में सुबह करीब 2:59 बजे और 3:33 बजे प्रोजेक्टाइल को लांच किया गया है।” योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने जेसीएस का हवाला देते हुए कहा कि “उन्होंने हालातो पर निगरानी बनायीं हुई है और किसी भी अतिरिक्त फायरिंग या विद्रोह की तैयारिया की जा रही है।”

    उत्तर कोरिया की स्टेट मीडिया के मुताबिक, किम ने निगरानी में बुधवार को एक नए तरीके के लार्ज कैलिबर मल्टीप्ल लांच गाइडेड राकेट सिस्टम का परिक्षण किया था। छह दिन पूर्व ही दो निम्न मारक क्षमता की बैलिस्टिक मिसाइल को लांच किया गया था।

    30 जून को किम और ट्रम्प ने परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता को बहाल करने के लिए कोरियाई मुल्क को विभजित करने वाले इलाके में मुलाकात की थी। यह हालिया लांच दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए ताकि वह आगामी सैन्य अभ्यास को रोक दे।

    दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ़ स्टाफ ने उत्तर कोरिया से ऐसी कार्रवाई न करने की मांग की है जो कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को उत्पन्न करे। सीओल में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दफ्तर में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् की आपातकाल बैठक की जा रही है।

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस वारदात को कमतर आंका और कहा कि यह निम्न दर्जे की मिसाइल थे जो कई राष्ट्रों के समक्ष मौजूद है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *