Mon. Dec 23rd, 2024
    अमेरिकी रक्षा सचिव उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया लगातार परमाणु हथियार व मिसाइल कार्यक्रमों का विस्तार कर रहा है। साथ ही इन परमाणु मिसाइलों का प्रयोग अमेरिका पर करने की धमकी दे रहा है। अभी हाल में ही में उत्तर कोरिया खतरे को लेकर अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस ने बयान दिया है।

    जिम मैटिस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया की मिसाइलों से अभी तक अमेरिका को कोई सक्षम खतरा महसूस नहीं हुआ है। उत्तर कोरियाई मिसाइल सक्षम खतरा प्रदर्शित करने के लिए तैयार नहीं है।

    दरअसल एक सवांददाता ने जिम मैटिस से पूछा कि क्या उत्तर कोरिया के द्वारा 29 नवंबर को किए गये परमाणु परीक्षण से अमेरिका पर हमला करने की पूर्ण क्षमता है। इस पर अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस ने कहा कि नहीं, अभी तक अमेरिका को कोई खतरा नहीं है।

    उत्तर कोरिया ने अभी तक हमारे खिलाफ कोई सक्षम खतरा नहीं दिखाया है। जिम मैटिस की टिप्पणी से सुझाव मिल रहा था कि ट्रम्प प्रशासन अभी भी उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विकल्पों का सहारा लेने से पहले कूटनीतिक तरीके से वार्ता करना चाहता है।

    उत्तर कोरिया ने किया था उन्नत मिसाइल का परीक्षण

    जिम मैटिस के मुताबिक उत्तर कोरिया मिसाइल और इसके पेलोड की उड़ान की कल्पना की खुफिया एजेंसियों के अध्ययन का जिक्र है। जिसमें नकली बमबारी भी संभवतः शामिल हो सकती है।

    जिम मैटिस ने कहा कि हम उत्तर कोरिया मिसाइल के बारे में फॉरेंसिक विश्लेषण कर रहे है। नवंबर में जो मिसाइल का परीक्षण उत्तर कोरिया द्वारा किया गया था उसे उत्तर कोरिया की पहले की मिसाइलों की तुलना में उन्नत माना गया था। उत्तर कोरिया ने कहा था कि जिस मिसाइल का परीक्षण उसने किया है वो अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम है।

    इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने उत्तर कोरिया के साथ बिना किसी शर्त के वार्ता को कहा था। लेकिन व्हाइट हाउस ने इंकार कर दिया था। वहीं उत्तर कोरिया अभी भी अमेरिका को धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है।