Mon. Dec 23rd, 2024
    जॉन बोल्टन

    अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को उत्तर कोरिया ने सोमवार को युद्ध सौदागर और खराब मानवीय उत्पाद करार दिया है। हाल ही में बोल्टन ने कहा था कि उत्तर कोरिया का शॉर्ट रेंज मिसाइल टेस्ट संयुक्त राष्ट्र के नियमो का उल्लंघन था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जापान की यात्रा पर है और वह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ उत्तर कोरिया के साथ परमाणु मतभेदों पर भी बातचीत करेंगे।

    बोल्टन ने टोक्यो में शनिवार को पत्रकारों से कहा कि “निसंदेह उत्तर कोरिया के हालिया परिक्षण ने यूएन के विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है और प्योंगयांग के खिलाफ प्रतिबन्धों को जारी रखना चाहिए।” उत्तर कोरिया ने 4 मई और 9 मई को शॉर्ट रेंज मिसाइल टेस्ट किया था।

    साल 2017 के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला परिक्षण था। इस टेस्ट का मकसद प्रतिबंधों से निजात के लिए अमेरिका पर दबाव बनाना था। दोनों देशों के नेताओं के बीच बीती फरवरी में आयोजित मुलाकात बगैर किसी समझौते के खत्म हो गयी थी।

    उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के अज्ञात पत्रकार ने कहा कि “बैलिस्टिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए परीक्षण पर रोक लगाने की हमसे मांग की गयी है और यह हमसे आत्मरक्षा के अधिकार को त्यागने की मांग करने जैसा है।”

    उन्होंने कहा कि “बोल्टन को सुरक्षा सलाहकार नहीं कहना चाहिए जो सुरक्षा को बरक़रार रखने के लिए कार्य करता है बल्कि उन्हें सुरक्षा विनाशक सलाहकार कहना चाहिए जो शान्ति और सुरक्षा का विनाश करता है और यह बेहतर है कि इस खराब मानवीय उत्पाद को जल्द से जल्द दूर कर देना चाहिए।”

    हाल ही में दक्षिण कोरिया ने वार्षित रक्षा ड्रिल की शुरुआत की थी जिसमे हज़ारो सैनिक और नागरिक शामिल होंगे। अमेरिका के साथ सबसे बड़े सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया गया था ताकि उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की राह को खोला जा सके।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *