Thu. Dec 19th, 2024
    उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच पूर्वनियोजित सैन्य ड्रिल के बाबत चेतावनी जारी की थी। प्योंगयांग ने कहा कि यह संयुक्त सैन्य अभ्यास परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता को प्रभावित कर सकता है और संकेत दिया कि वह इसका प्रतिकार परमाणु और मिसाइल को दोबारा दागकर दे सकते हैं।

    मिसाइल और परमाणु परिक्षण

    रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका पर किम जोंग उन डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हथियार रहित बातचीत का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। अगले महीने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास का आयोजन रखा गया है।

    बीते वर्ष ऐतिहासिक सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया के साथ सभी प्रमुख संयुक्त सैन्य अभ्यास को बंद कर देंगे जो उत्तर कोरिया को उकसाता हो। प्योंगयांग ने कहा था कि “द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के बदले वह मिसाइल और परमाणु परिक्षण पर रोक लगा सकते हैं।”

    मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “अमेरिका का किम और ट्रम्प की मुलाकात के एक माह से पूर्व ही दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास, सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच हुए सम्मेलन का सरासर उल्लंघन है और यह उत्तर कोरिया पर बेजा दबाव है।”

    उन्होंने कहा कि “अमेरिका एकतरफा अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकर रहा है। हम वाकई अमेरिका के साथ किये गए वादों पर अमल करने के राह से भटक रहे हैं। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वर्किंग लेवल की बातचीत की शुरुआत के निर्णय पर हम प्रतिबद्ध है और अमेरिका के कदम पर निगरानी रखेंगे।”

    उत्तर कोरिया के निरंतर मिसाइल और परमाणु परिक्षण के बाद यूएन के सख्त प्रतिबंधो पर चीन ने भी दस्तखत किये थे लेकिन सुझाव दिया कि उत्तर कोरिया के अच्छे व्यवहार का इनाम में उसे प्रतिबंधो से निजात दिया जाये।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *