Mon. Jul 8th, 2024
    उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया

    दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ मानवीय सहायता मुहैया करने और कारोबारी समुदाय को कम्युनिस्ट राष्ट्र में बंद पड़े जॉइंट इंडस्ट्रियल काम्प्लेक्स में यात्रा की अनुमति देने के बाबत चर्चा करेगा। हाल ही में दक्षिण कोरिया की सरकार ने ऐलान किया कि वह एक कारोबारी लोगो के समूह को उत्तर कोरिया की सीमा पर स्थित शहर काएसोंग में यात्रा की अनुमति दे रहे हैं।

    फरवरी 2016 में कोरियाई संबंधों में तनाव आ गया था और यह इसके बाद कारोबारी समुदाय की पहली यात्रा होगी। दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मंत्रालय के प्रवक्ता ली सान्ग मीन ने कहा कि “हमने उत्तर के साथ वार्ता की थी क्योंकि कारोबार एक ऐसा मसला है जिसकी लम्बे समय से मांग है।”

    उन्होंने कहा कि “हम विशिष्ट शड्यूल और जरुरी सरकारी सहायता के भागो पर चर्चा करना जारी रखेंगे। यात्रा की मंज़ूरी का निर्णय कारोबारियों के संपत्ति अधिकारी की रक्षा के मद्देनजर लिया गया है।” इस काम्प्लेक्स में यात्रा के पूर्व प्रयासों को दक्षिण कोरिया की सरकार ने खारिज कर दिया था।

    पियोंगयांग पर अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद इस परिसर की यात्रा से दोनों कोरियाई देशों के आईटी पार्क के दोबारा खुलने की तैयारी का संकेत देती, जो सीओल और वांशिगटन के संबंधों को खराब कर सकता था।

    प्रवक्ता ने कहा कि “सरकार का आधारभूत उद्देश्य कैसिंग काम्प्लेक्स को बहाल करना है। यह कोरिया के आंतरिक संबंधों में सुधार और कोरियाई पेनिनसुला में शान्ति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। हम संयुक्त सहयोग के तहत उपयुक्त माहौल तैयार करने हर जरुरी प्रयास करेंगे।”

    कैसंग इंडस्ट्रियल पार्क का संचालन दोनों कोरिया देश मिलकर संचालित करते थे। लेकिन साल 2016 में इसे बंद कर दिया गया था। सीओल के पियोंगयांग पर प्रतिबंधों के बाद उन्होंने पाने सभी कर्मचारियों को वापस बुला लिया था। इस वर्ष पियोंयांग ने चौथा परमाणु परिक्षण किया था।

    यह आईटी पार्क 120 दक्षिण कोरिया के कारोबारियों का घर था जहां 50000 उत्तर कोरिया के कर्मचारी कार्यरत थे। इस पार्क को दोबारा बहाल करने के कई प्रस्ताव  दिए गए लेकिन किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *