दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री जियोंग क्योंग दू ने कहा कि “उत्तर कोरिया ने बीते माह दो हथियारों का परिक्षण किया था और दोनों ही शॉर्ट रेंज मिसाइले थी। हमने 4 मई और 9 मई को उत्तर कोरिया द्वारा दागे हथियारों को देखा है और वह एक ही तरीके के हैं, हम कुछ अंतरों का विश्लेषण कर रहे हैं।”
शॉर्ट रेंज मिसाइल का हुआ परिक्षण
दक्षिण कोरियाई मंत्री ने जोर देते हुए कहा की “मिसाइल की बैलिस्टिक होने की प्रकृति का अनुमान लगाने के लिए अधिक विश्लेषण की जरुरत है। यह मिसाइल दिखने में रूस की इस्कंदर की लगती हिअ और उनमे कई समानताएं भी है लेकिन कुछ अंतर भी इसमें हैं।”
दक्षिण कोरिया ने पहली बार कबूल किया कि उत्तर कोरिया ने शॉर्ट रेंज मिसाइल का परिक्षण किया था। अमेरिका ने दावा किया कि “मई की शुरुआत में शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलो का एकांतप्रिय क्षेत्र से परिक्षण किया गया था।” वांशिगटन ने हथियारों के परिक्षण का मज़बूती से विरोध किया था।
यूएन के नियमों का उल्लंघन
अमेरिका के कार्यकारी रक्षा सचिव पैतृक षानहन ने कहा था कि “उत्तर ने हथियारों का परिक्षण कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है।” बैलिस्टिक मिसाइल के परिक्षण के कारण देश पर प्रतिबन्ध लागू किये गए थे।
फरवरी में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वियतनाम में दूसरे शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था लेकिन यह आयोजन बगैर किसी समझौते के रद्द हो गया था। दोनों देशों के बीच प्रतिबंधों को हटाने को लेकर मतभेद बरक़रार है।
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दो विफल मुलाकातों के बाद किम जोंग उन के नेतृत्व में कई रॉकेटस और मिसाइल को दागा गया था। उत्तर कोरिया ने सोमवार को जारी बयान में जॉन बोल्टन को अत्याधिक घमंडी करार दिया था और कहा कि “मिसाइल परिक्षण को त्यागना अपने आत्मरक्षा के अधिकारों को त्यागने के बराबर होगा।”