उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया पर सीमा पार सैन्य तनाव बढ़ाने का आरोप गया है। हाल ही में दक्षिण कोरिया ने रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी की थी और उत्तर कोरिया ने इसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर सत्ताधारी पार्टी के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि “दक्षिण कोरिया का ऐसा युद्धकारी व्यवहार सितम्बर में पियोंगयांग में हुए ऐलान के अनुरूप नहीं है और उत्तर और दक्षिण कोरिया के सैन्य समझौते पर तो कतई फिट नहीं बैठता है।”
दक्षिण कोरिया के चीफ ऑफ़ स्टाफ चेयरमैन की लूनर नई ईयर के दौरान सैनिकों के अड्डे पर यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया ने इस मसले को उठाया गया था। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया ने सीओल के रक्षा बजट में वृध्दि की भी आलोचना की और साथ ही अमेरिका से मार्च में स्टील्थ जेट के सौदे की भी आलोचना की थी।
रोडोंग सिनमन ने कहा कि “सैन्य को भड़काना, यह आगामी वार्ता और शान्ति प्रक्रिया में चुनौती बनकर उभर सकता है और इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।” यह आलोचना डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन की मुलाकात से पूर्व की गयी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के मध्य दूसरा शिखर सम्मलेन का आयोजन हनोई में होगा। शान्ति वार्ता के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। डोनाल्ड ट्रम्प ने मुलाकात के स्थान की घोषणा ट्वीटर पर की थी। उन्होंने कहा कि वियतनाम की राजधानी हनोई में 27 फरवरी को दूसरे शिखर सम्मलेन का आयोजन होगा।
हाल ही में किम जोंग उन ने कहा था कि दक्षिण कोरिया को अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य ड्रिल को रद्द कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरियाई पेनिनसुला में किसी विदेशी रणनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।