Thu. Jan 9th, 2025
    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंगचीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग

    उत्तर कोरियादक्षिण कोरिया के बीच वार्ता का चीन ने स्वागत किया है। चीन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के लिए प्रयास किया जाना काफी सराहनीय है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक कोरियाई प्रायद्वीप में दीर्घावधि शांति हासिल करने के लिए यह लाभदायक है।

    प्रवक्ता गेंग शुआंग ने बताया कि हमने उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच सकारात्मक सूचना देखी है और यह एक अच्छी बात है।

    चीन दोनों देशों को साल 2018 के शीतकालीन ओलंपिक को प्रभावी बनाने का अवसर अपने संबंधों को सुधारने के प्रयासों के तहत देख रहा है। कोरियाई प्रायद्वीप पर स्थिति को शांत करने और इसमें गैर-परमाणु प्रक्रिया को बढ़ावा देने का प्रयास है।

    चीन शुरूआत से ही दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अगर दोनों देशों के बीच में ओलंपिक के बहाने उच्च स्तरीय वार्ता होती है तो कोरियाई प्रायद्वीप की शांति के लिए काफी अच्छा है।

    नए साल पर उत्तर कोरिया ने दिए थे वार्ता के संकेत

    उत्तर कोरिया के किम जोंग ने नए साल के अवसर पर कहा था कि उत्तर कोरिया के प्रतिभागी दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले सकते है। इस पर दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री ने उत्तर कोरिया को उच्च स्तरीय वार्ता का प्रस्ताव दिया था।

    दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय के एक प्रवक्ता ने भी इसका स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने आगामी शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिए रुचि दिखाई है।

    इस पर किसी भी समय, किसी भी जगह और किसी भी रूप में दक्षिण कोरिया वार्ता के लिए पूरी तरह से खुला है। शीतकालीन ओलंपिक 9 से 25 फरवरी तक दक्षिण कोरिया के पैयंग्चांग में आयोजित होने जा रहा है।