Sun. Jan 12th, 2025

    साउथ कोरिया की स्पाई एजेंसी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया एक और न्यूक्लियर टेस्ट करने की तैयारी में है। नॉर्थ कोरिया किसी भी वक्त यह न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है। यह जानकारी मिलने के बाद पडोसी देशों में हडकंप मच गया है। एक बार फिर तानाशाह किम जोंग दहशत फैलाने की तैयारी में है।

    साथ ही सबसे ज्यादा खतरा अमेरिका पर है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही मे कहा था कि अमेरिका किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    नॉर्थ कोरिया लगातार अमेरिका की चेतावनियों को नजरअंदाज कर रहा है और बेलेस्टिक मिसाइलों का टेस्ट करता आ रहा है। इससे अमेरिका और नॉर्थ कोरिया में तनाव और ज्यादा बढ गया है। अब साउथ कोरियन एजेंसी का कहना है कि नॉर्थ कोरिया किसी भी वक्त नया न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है।

    अमेरिका-नॉर्थ कोरिया के बीच युद्ध की आशंका

    इसके साथ ही अमेरिका-नॉर्थ कोरिया के बीच रिश्ते सुलझने की बजाय और भी ज्यादा बिगड़ सकते है। वहीं अमेरिका ने भी नॉर्थ कोरिया को खुली चेतावनी दी है कि वह जमीनी आक्रमण करके परमाणु हथियारों को सुरक्षित रख सकता है।

    ट्रंप ने जापान दौरे से पहले यह भी कहा था कि अमेरिकी सेना सिर्फ जीतने के लिए ही बनी है। नॉर्थ कोरिया के खिलाफ युद्ध के लिए अमेरिका ने भी पूरी तरह से तैयारी कर रखी है।

    तनावपूर्ण माहौल में नॉर्थ कोरिया के नए न्यूक्लियर टेस्ट से युद्ध का खतरा बढ सकता है। किग जोंग का कहना है कि वो परमाणु हमले से अमेरिका को तबाह कर सकते है।

    साउथ कोरियन कंपनी का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि किम जोंग एक बार फिर से दुनिया को उकसाने के लिए न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने सितंबर में न्यूक्लियर टेस्ट किया था।

    वहीं इससे पहले खबर आई थी कि नॉर्थ कोरिया के एक टेस्ट साइट पर हादसा हुआ, जिसमें काफी लोग मारे गए थे। नॉर्थ कोरिया संयुक्त राष्ट्र के मना करने के बावजूद भी न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है।