Mon. Dec 23rd, 2024
    अमेरिका उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया की तरफ से लगातार दी जा रही परमाणु हमले की धमकियों से निपटने के लिए अमेरिका ने एक नई रणनीति तैयार की है। जिसके तहत अमेरिका को उत्तर कोरिया के किसी हमले का भय नहीं रहेगा। उत्तर कोरिया तानाशाह किम जोंग से निपटने के लिए अमेरिका के डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन एक खाका तैयार कर रहा है।

    अमेरिका ने अपने शहरों को उत्तर कोरियाई संभावित हमलों से बचाने के लिए मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार किया है। साथ ही ट्रम्प प्रशासन ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिससे उत्तर कोरिया की तरफ से दागी जाने वाली मिसाइलों को आकाश में ही नष्ट कर दिया जाएगा। इसके तहत अमेरिका अपने मिसाइल रक्षा नेटवर्क को मजबूत करने में लगा है।

    अमेरिकी  रक्षा विशेषज्ञ कोरियाई मिसाइलों को उसके क्षेत्र प्योंगयांग में ही रोकने वाली रक्षा प्रणाली तैयार करने पर काम कर रहे है। अमेरिका की योजना ऐसा साइबरवेपन विकसित करने की है ताकि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल लॉन्च किए जाने से पहले ही उसके कंट्रोल सिस्टम में छेड़छाड़ की जा सके।

    जिस वजह से उत्तर कोरिया का हमला असफल हो जाए, तभी तुरंत ही अमेरिका ड्रोन व मिसाइल हमले करके उसे तबाह कर दे।

    करीब 260 अरब रूपये खर्च करेगा अमेरिका

    इसके अलावा पश्चिमी तट पर मिसाइल डिफेंस नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है ताकि अगर सबकुछ फेल भी हो जाए तो यहां से हमला नाकाम किया जा सके।

    अमेरिका ने उत्तर कोरिया से निपटने के लिए करीब 4 अरब डॉलर ( करीब 260 अरब रूपये) की राशि को मंजूरी दी है। इस राशि का उपयोग अमेरिका अपनी रक्षा प्रणाली व मिसाइल रोधी तकनीक को मजूबती प्रदान करने पर खर्च की जाएगी।

    गौरतलब है कि अमेरिका व उत्तर कोरिया के बीच में तनाव अभी भी बरकरार है। सनकी तानाशाह किम जोंग ने डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका को तबाह करने की धमकी दी है। जिसके बाद से ही अमेरिका चिंतित है।

    इसी के मद्देनजर ट्रम्प ने हाल ही में एशियाई दौरा किया था। इस दौरान ट्रम्प ने इन देशों से उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने को कहा था। ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के खिलाफ अन्य सभी देशों को एकजुट होने की अपील की है।