उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परिक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की आज मंगलवार को गुप्त बैठक होगी। इस बैठक का आयोजन ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के आग्रह पर किया गया है। सूत्र ने सोमवार को कहा कि फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप से उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल लांच पर चर्चा की गुजारिश की थी। इस चर्चा का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध प्रदर्शन में उत्तर कोरिया ने मिसाइल के परिक्षण को काफी बढ़ा दिया है। सिर्फ एक माह के भीतर ही उत्तर कोरिया ने छह चरणों में मिसाइल को लांच किया है और सबसे हालिया 24 अगस्त को किया गया था।
मंगलवार को बैठक में इस बाबत चर्चा की जाएगी कि कैसे परिक्षण ने अंतरराष्ट्रीय नियमो का उल्लंघन किया है। उत्तर कोरिया ने कहा कि जब तक अमेरिओचा और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास को रोका नहीं जाता उन्हें वांशिगटन से बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया ने आक्रमण की तैयारी करार दिया था। अमेरिकी सरकार के एक आला अधिकारी ने कहा कि वांशिगटन हालिया मिसाइल लांच से अवगत है और अपने सहयोगियों के साथ हालातो को करीबी से देख रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मिसाइल की लॉन्चिंग को कमतर आंका है और इसे सिंगापुर सम्मेलन का उल्लंघन करार नही दिया है। उत्तर कोरिया के नेता किंम जोंग उन ने ट्रम्प को तीन पन्नो का खत लिखा था और इस सैन्य ड्रिल के प्रति नाखुशी जाहिर की थी।