Wed. Jan 22nd, 2025
    किम जोंग उनFILE PHOTO: North Korean leader Kim Jong Un participates in a meeting with the Presidium of the Political Bureau of the Central Committee of the WorkersÕ Party of Korea in this undated photo released by North Korea's Korean Central News Agency (KCNA) in Pyongyang September 4, 2017. KCNA via REUTERS/File Photo ATTENTION EDITORS - THIS PICTURE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. REUTERS IS UNABLE TO INDEPENDENTLY VERIFY THE AUTHENTICITY, CONTENT, LOCATION OR DATE OF THIS IMAGE. NO THIRD PARTY SALES. NOT FOR USE BY REUTERS THIRD PARTY DISTRIBUTORS. SOUTH KOREA OUT. NO COMMERCIAL OR EDITORIAL SALES IN SOUTH KOREA. THIS PICTURE IS DISTRIBUTED EXACTLY AS RECEIVED BY REUTERS, AS A SERVICE TO CLIENTS.

    उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन को सरकार का अधिकारिक प्रमुख बनाने के लिए संविधान में गुरूवार को संसोधन किया था। योंहाप न्यूज़ एजेंसी ने उत्तर कोरिया की प्रोपेगेंडा वेबसाइट ने बताया कि “नए संविधान को अप्रैल में जन संसद सत्र के दौरान दोबारा देखा जायेगा। कि देशों के मामलो की समिति के चेयरमैन, कम्युनिस्ट स्टेट के सबसे  ताकतवर स्थिति और सुप्रीम नेता के तौर पर सेवा दी है, वह देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।”

    किम जोंग उन स्टेट अफेयर्स कमीशन के चेयरमैन के तौर पर हुकूमत कर रहे हैं। पूर्व संविधान के मुताबिक एसएसी को चेयरमैन सुप्रीम नेता होता है। एसपीए का अध्यक्ष ही होता है जो देश का प्रतिनिधित्व करता है। किम का अध्यक्ष के तौर पर चयन अप्रैल में हुआ था।

    प्योंगयांग की स्टेट मीडिया ने शुरुआत में किम को नाते टाइटल “सुप्रीम प्रतिनिधित्व” कहकर संबोधित किया था। संविधान में संसोधन कर किम को ताकत में संभावित विस्तार की अटकले लगाई जा रही है। अप्रैल में चोए रयोंग हाय को सुप्रीम नेता का सबसे करीबी सहयोगी करार दिया जाता है।

    उनका चयन एसपीए की प्रेसिडियम के अध्यक्ष के तौर पर किम योंग याम की जगह लेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *