Sat. Oct 5th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दोनों कोरियाई देशों को विभाजित करने वाले क्षेत्र में मुलाकात हुई थी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कहा कि “वांशिगटन और प्योंगयांग के शत्रुतापूर्ण संबंध प्रभावी तौर से खत्म हो गए हैं।”

    योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने मून के हवाले से कहा कि “बहरहाल, उन्होंने किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षार नहीं किये हैं। दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण सम्बन्ध खत्म हो चुके हैं और यह पूरी तरह शान्ति युग की शुरुआत है।” ट्रम्प ने रविवार को दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की थी।

    उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने कहा कि “सीमा को पार करना बेहद सम्मानजनक है। उनकी और किम के बीच मज़बूत सम्बन्ध है।” किम के साथ हाथ मिलाने के बाद ट्रम्प ने उत्तर कोरिया की सरजमीं पर 20 कदम चले थे।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने किम को व्हाइट हाउस आने का आमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा कि “मैं अभी उनकी व्हाइट हाउस में आने का आमंत्रण देता हूँ।” किम ने कहा कि “आपको दोबारा देखकर मैं खुश हूँ। मैंने आपसे इस स्थान पर मुलाकात की उम्मीद की थी।”

    उत्तर कोरिया के नेता जल्द ही अमेरिका की यात्रा करेंगे। इस वर्ष में तीसरी बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से मुलाकात की थी। आखिरी मुलाकात दोनों के बीच वियतनाम के हनोई में हुई थी। वियतनाम में दूसरे शिखर सम्मेलन के बाद परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता ठप पड़ गयी थी।

    इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कोई संयुक्त बयान जारी नहीं किया था। दोनों नेता प्रतिबंधों से रियायत के मतभेदों को सुलझाने में असमर्थ रहे हैं।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *