Sat. Nov 23rd, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प- किम जोंग

    अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने उत्तर कोरिया के बारे में हैरानी वाली आशंका जताई है। सीआईए निदेशक माइक पोम्पियो ने कहा है कि उत्तर कोरिया आने वाले कुछ महीनों में अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है। साथ ही कोरियाई प्रायद्वीप को हासिल करने के लिए भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

    सीआईए ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से अमेरिका को खतरे की आशंका जताई है। पोम्पियो ने वर्जीनिया के सीआईए मुख्यालय में कहा कि हमारा काम अमेरिकी राष्ट्रपति को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराना है। ताकि उस जानकारी से उचित समय में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सके। पोम्पियो ने स्वीकार किया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध करने से अमेरिका को विनाशकारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    गौरतलब है कि इस समय उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया के बीच में शांति प्रक्रिया चल रही है। दक्षिण कोरिया मे चल रहे शीतकालीन ओलंपिक के लिए उत्तर कोरिया ने अपनी टीम को भी भाग लेने के लिए भेजा है।

    सीआईए प्रमुख का बयान इस समय मे आना चिंताजनक माना जा रहा है। माइक पोम्पियो ने दोनों देशों के प्रमुखों के बीच जारी तनातनी पर बात करते हुए कहा कि किम जोंग अच्छी तरह से जानता है कि परमाणु हथियारों के प्रयोग को लेकर अमेरिका काफी गंभीर है। किम जोंग व डोनाल्ड ट्रम्प कई बार एक-दूसरे के ऊपर बयानबाजी कर चुके है।

    प्रतिबंधो के बावजूद नहीं सुधर रहा उत्तर कोरिया

    उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों के बावजूद साल 2017 मे कम से कम 20 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था जिसमें से कम से कम तीन इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण भी शामिल था। संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के ऊपर कई सारे प्रतिबंध लगाए है। जिस वजह से उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार परीक्षण कार्यक्रम में परेशानी तो आ रही है लेकिन अभी भी तानाशाह इसे रोकने के लिए तैयार नहीं है।

    अमेरिका भी साफ कहा चुका है कि जब तक उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का परीक्षण बंद नहीं कर देता है हम उससे कोई बातचीत नहीं करेंगे।