Mon. Dec 23rd, 2024
    चीन के प्रवक्ता

    उत्तर कोरिया और अमेरिका की हालिया वार्ता को प्रगतिशील बताते हुए चीन ने बुधवार को कहा कि “दोनों देशों को बातचीत जारी रखनी चाहिए और कोरियाई पेनिनसुला से जुड़े मसले को हल करने के लिए राजनीतिक समाधान निकालना चाहिए।”

    रायटर्स के मुताबिक 13 वीं नेशनल पीपल कांग्रेस के दूसरे सत्र के प्रवक्ता ज़हाँग येसुइ ने कहा कि “मुझे उम्मीद है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका अच्छी भावना, संयमता रखेंगे और अधिक प्रगति के लिए सही दिशा की तरफ बातचीत को जारी रखेंगे। उत्तर कोरिया और अमेरिका  की हनोई में हालिया मुलाकात सार्थक रही थी।”

    चीन का दोटूक बयान तब आया, जब एक दिन पूर्व बीजिंग ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इस माह के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की सम्भावना है। ताकि व्यापार और तकनीकी सुरक्षा पर तनाव को काम किया जा सके।

    बीते हफ्ते दोनो देशों के बीच वार्ता हुई थी, इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अभी चीनी सामान पर शुल्क को नहीं बढ़ाया जा रहा है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि “बुद्धिजीवी संपत्ति के संरक्षण, तकनीक, कृषि व मुद्रा के क्षेत्र में वार्ता फलदायी रही है। नतीजतन, 1 मार्च तक मैं चीनी उत्पादों पर अमेरिकी शुल्क में वृद्धि पर रोक लगाने का ऐलान कर रहा हूँ।”

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए, मैं और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग मार-ए-लागो में एक शिखर सम्मेलन के आयोजन की योजना बना रहे हैं। अमेरिका और चीन के लिए सप्ताहंत बेहद उम्दा रहा है।”

    मार-ए-लागो, फ्लोरिडा में राष्ट्रपति की संपत्ति है। इससे पूर्व भी चीनी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति इसी गंतव्य में मुलाकात कर चुके हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *